नाद ब्रह्म,
नाद उत्सर्जन
नाद हरावै
सब बीमारी,..
अंहद कुंड,.
अमृत पानी
कर हरिहर
कूदन की तैयारी,
खोजत खोजत
जग मुआ,..
बस कर
खोने की तैयारी,..
रोम मे राम
कण में कृष्ण
अंहद सब अवतारी,..
बाहर भृम
अंहद ब्रह्म चेतन
करे तैयारी,..
कुटिया ये किराये वाली
करनी पड़ेगी ख़ाली
कौन करे रखवाली
ये दुनिया हैं माया वाली
कौन करे रखवाली
करनी पड़ेगी खाली
कुटिया से किराये वाली
जोड़े से न सांस जुड़े
सांस है जाने वाली
कौन करे रखवाली
कुटिया ये किराये वाली
बाहर का क्या जायेगा
साथ नही नार मतवाली
हरिहर हैं जाने वाली
कौन करे रखवाली
कुटिया से सांसो वाली
साथ नही जाने वाली
कौन करे रखवाली